बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद प्रत्याशी जयंती देवी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने स्टेट बैंक के समीप बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी जयंती देवी के चुनाव कार्यालय का आज वैदिक मंत्रोचार के बीच उद्घाटन किया गया। उद्घाटन करने का कार्य बालूमाथ के समाजसेवी शशि भूषण प्रसाद सिन्हा एवं प्रत्याशी जयंती देवी ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर उपस्थित प्रत्याशी जयंती देवी ने क्षेत्र के लोगों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें इस चुनाव में जन प्रतिनिधित्व करने का मौका दें। मैं क्षेत्र का विकास करना चाहती हूं और हमें आप लोगों को मतदान के रूप में यह आशीर्वाद मिलनी चाहिए। मौके पर उन्होंने सभी लोगों से चूड़ी छाप चुनाव चिन्ह पर भारी संख्या में मतदान करने का अपील किया।

इस अवसर पर विजय यादव, श्याम सुंदर यादव, प्रीतलाल यादव, बिहारी यादव, प्रभु दयाल उरांव, लालू उरांव, मोहम्मद मोईन, अशोक यादव, पिंटू यादव, बीरबल प्रजापति, नामधारी यादव, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद मोईन, तुलसी भुइयां, अमेरिका यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।