बालूमाथ पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य ने चलाया जनसंम्पर्क अभियान, लोगों से की अपील
लातेहार : बालूमाथ पश्चिमी से पंचायत समिति सदस्य अपने चुनाव चिन्ह के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही है और सभी से अपने चुनाव चिन्ह अलमारी छाप पर वोट करने की अपील कर रही है।
जनसंपर्क अभियान में उनके साथ कई महिला, पुरुष और युवा कार्यकर्ता शामिल थे। अभियान के दौरान उन्होंने रहमत नगर, चांदनी मोहल्ला, गालिब कॉलोनी, हरिजन टोला, टमटम टोला, बड़का बालूमाथ, बालूमाथ बस स्टैंड समेत कई इलाकों का दौरा किया।
पंचायत समिति सदस्य महिला प्रत्याशी इमराना परवीन ने कहा कि मैं पंचायत के सभी ग्रामीणों की आभारी रहूंगी। इतने सम्मान के साथ संपर्क अभियान से जुड़कर मुझे प्रोत्साहित किया।

इमराना के अनुरोधकर्ता मिन्हाज आलम ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बालूमाथ पश्चिम से पंचायत समिति की महिला उम्मीदवार इमराना परवीन का सभी घरों में सम्मान के साथ स्वागत किया गया। मैं इस सम्मान के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।
मेरी पंचायत के लोगों से निवेदन है कि इमराना परवीन के चुनाव चिन्ह अलमारी छाप संख्या 01 पर अपना बहुमूल्य वोट देकर पंचायत में सेवा करने का मौका दें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के लोगों का अहम भूमिका रहा। जिस गली से गुजरे लोगों ने इमराना परवीन जिंदाबाद, अब की मुहर कहां लगेगी अलमारी छाप के घेरे में नारा लगाते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

