बालूमाथ: आपसी विवाद में पुत्र ने पिता को पीट-पीटकर किया घायल
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : रविवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा ग्राम में आपसी विवाद में एक पुत्र ने पिता को पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति ग्राम निवासी खुशी साव है, जिसे परिजनों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेश कुमार ने उसका इलाज किया।

इस मारपीट की घटना में घायल खुशी साव के सीने, पेट और शरीर के कई अंगों पर चोटें आई हैं। हालांकि पूछे जाने पर घायल खुशी साव ने मारपीट की घटना से इंकार कर दिया। फिलहाल पुत्र द्वारा पिता के साथ मारपीट का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें