बालूमाथ: आपसी विवाद में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, फरार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू ग्राम अंतर्गत नेवाड़ी टोला में आपसी विवाद को लेकर अर्जुन लोहरा ने अपनी पत्नी सरस्वती देवी की तेज धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके आवेश में आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
इधर, बालूमाथ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतिका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसमें एक 7 वर्ष का लड़का एवं 9 वर्ष की लड़की है। मृतका का बालूमाथ थाना क्षेत्र के साल्वे ग्राम मे मायके है।
मायके वालों ने हत्यारा पति को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस हत्यारे पति को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
