बालूमाथ : सास के साथ हुआ झगड़ा तो बहु ने ब्लेड से हाथ काट कर किया आत्महत्या का प्रयास
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
बालूमाथ : रविवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के साल्वे ग्राम में सास बहू के बीच हुए झगड़े के बाद बहु ने ब्लेड से हाथ काट कर आत्महत्या का प्रयास किया l
घटना साल्वे ग्राम निवासी अनूप कुमार की पत्नी सुषमा देवी के साथ घटी हैं l जिसे गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर सुरेश कुमार के द्वारा इलाज की जा रही हैl मिली जानकारी के अनुसार सुषमा देवी का किसी बात को लेकर उसकी सास के साथ विवाद हुआ था l उसमें सास ने बहू को भला बुरा कहा था l जिसके आवेश में आकर बहू ने ब्लेड से बाएं हाथ काट कर आत्महत्या का प्रयास किया l
