बालूमाथ: आपसी विवाद को लेकर मारपीट में घायल हुए पिता-पुत्र
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शुक्रवार की दोपहर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के दिवाकर नगर मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए हैं।
घायलों में राम कुमार ठाकुर एवं उनका पुत्र चूरामन ठाकुर शामिल है। जिनका उपचार बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अशोक ओड़िया ने किया। इस मारपीट की घटना में रामकुमार ठाकुर का सिर फट गया है, जबकि चुरामन ठाकुर के चेहरे पर चोट आई है।