बालूमाथ : बाराती वाहन पेड़ से टकराई, एक की मौत, 15 घायल
बालूमाथ चंदवा मार्ग पर आज सोमवार की रात करीब 9:00 बजे बालूमाथ रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक अनियंत्रित बाराती वाहन पेड़ से टकरा गई l जिसमें एक बराती की मौत मौके पर हो गई है l जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं l

जानकारी के अनुसार बाराती चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला नवाटोली से बालूमाथ थाना क्षेत्र के नगडा ग्राम में बहु भात के लिए गई थी।
बरात वापस नवटोली के लिए लौट रही थी। इसी बीच बालूमाथ रेलवे ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित बराती वाहन पेड़ से जा टकराई।

इस दुर्घटना में चंदवा के चकला नवाटोली निवासी सहदेव यादव के पुत्र मुकेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई l जबकि बराती अखिलेश यादव, अंकित कुमार, हरिपाल यादव, गणपति यादव, तपेश्वर यादव, अरविंद यादव, गेंदबा यादव, विराज यादव, त्रिवेणी यादव, महेश यादव, अरुण यादव, रमेश यादव, पप्पू यादव, जितेंद्र यादव, अखिलेश यादव समेत 15 लोग घायल हो गए हैं l

घायलों में पांच की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है l जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है l घायल लोगों की इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है l

बालूमाथ बाराती वाहन