सावधान! लातेहार शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय, एक सप्ताह में दो पिकअप व दो मोटरसाइकिल चोरी
लातेहार शहर में वाहन चोर सक्रिय – लगातार हो रही है वाहनों की चोरी
सुनील कुमार/लातेहार
लातेहार :जिला मुख्यालय में इन दिनों वाहन चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय है। इन चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि बाउंड्रीवॉल के अंदर के वाहनों तक की चोरी हो रही है।
रविवार की देर रात एनएच 75 पर स्थित कौशिकी मार्बल कॉम्प्लेक्स करकट में पिकअप वैन को चोरों ने मेन गेट का दरवाजा तोड़ कर चोरी कर ली। कौशिक मार्बल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में मोटरसाइकिल पर आए तीन चोर पिकअप लेकर फरार हो गए।

बुधवार को सदर थाना के पीछे शिवपुरी मोहल्ले से हंसराज साहू के आवास परिसर में खड़ी एक पिकअप वैन चोरी हो गई। पिछले शुक्रवार को चोरों ने सदर अस्पताल परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली। शनिवार को कोर्ट परिसर के बगल में स्थित वकालत खाना परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई।

वाहन चोरों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि कुछ दिन पहले चोरों ने शहर के बीचोबीच स्थित राज होटल के रिसेप्शन के सामने से दिनदहाड़े मोहम्मद हजरत आलम नाम के एक गरीब आदमी की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। वाहनों की चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखकर शहरवासियों में दहशत का माहौल है।

पुलिस को वाहन चोरी करने वाले गिरोह का कोई सुराग नहीं लग रहा है। हालांकि पिछले सप्ताह शहर थाने के सामने से चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी करने की कोशिश की, लेकिन वाहन मालिक मनराज सिंह के पहुंचने के बाद वह मोटरसाइकिल को नगर पंचायत कार्यालय के पास छोड़कर भाग गए।

लातेहार शहर में चोर