लातेहार: बरवाडीह में ज्वेलरी शॉप का शटर काट कर चोरी का प्रयास
लातेहार : शनिवार की रात बरवाडीह बाजार में अज्ञात चोरों ने एक आभूषण की दुकान का शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। घटना की सूचना बरवाडीह थाने को जैसे ही मिली थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी ली।

हालांकि पीड़ित दुकानदार की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम शंकर सोनी रोज की तरह अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार की सुबह जब वे मौके पर पहुंचे तो दुकान की हालत देख उनके होश उड़ गए।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पीड़ित शंकर सोनी ने बताया कि संयोग ठीक था, सिर्फ शटर काटने की कोशिश की गई। नहीं तो बहुत नुकसान हो सकता था।
मौके पर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार है। जल्द ही ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का प्रयास किया जाएगा।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
उन्होंने व्यवसायियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी अपील की है। ताकि भविष्य कोई इस तरह की घटना हो तो अपराधियों तक पहुंचने में आसानी हो।