Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

आरोप: सिटी हॉस्पिटल की लापरवाही से एक और मरीज की गयी जान, परिजनों ने किया हंगामा

सिटी हॉस्पिटल लातेहार – परिजनों का आरोप, सिटी हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला की गयी जान

लातेहार : जिला मिख्यालय के स्थित किनामाड़ स्थित सिटी हॉस्पिटल की एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है। सदर प्रखंड के कढ़िमा पंचायत अंतर्गत पांडेपुरा गांव निवासी चुनचुन यादव के पत्नी की मौत आज रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी।

क्या है पूरा मामला

मौत के बाद परिजनों ने सिटी हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि चुनचुन यादव अपनी पत्नी छोटकी देवी को 9 मई को सिटी हॉस्पिटल में डिलीवरी केस में भर्ती कराया था। जहां बड़ा ऑपरेशन से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

इधर, बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी। जांच के बाद चिकित्सक ने खून की कमी बताया और खून की व्यवस्था करने की बात कही। इसी बीच हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा परिजनों को बताया गया कि हॉस्पिटल में खून की व्यवस्था है। खून एवज में परिजनों से आठ हजार रुपये की मांग की गयी। जिसके बाद परिजनों ने आठ हजार रुपये दिया और महिला को खून चढ़ाया गया।

खून चढाने बाद भी महिला की स्थिति सामान्य नहीं हुई बल्कि और बिगड़ने लगी। जिसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने आनन फानन में महिला को रिम्स रेफर कर दिया। महिला के साथ हॉस्पिटल की टीम और परिजन में एक बुजुर्ग महिला को साथ ले जाया गया।

मौत के बाद साथ गए सिटी हॉस्पिटल कर्मी शव छोड़कर भागे

परिजनों ने आगे बताया कि एम्बुलेंस जैसे ही महिला को लेकर रिम्स पहुंची। वहाँ भर्ती कराने से पूर्व ही साथ गए सिटी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी मरीज को छोड़कर भाग गए। चुकी महिला की मौत लातेहार सिटी हॉस्पिटल में ही हो गयी थी। लेकिन अपनी लापरवाही छिपाने के लिए जानबूझ कर प्रबंधन ने उसे रिम्स रेफर किया। आगे बताया कि वर्तमान में महिला का शव रिम्स रांची में ही पड़ा हुआ है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने बड़ा ऑपरेशन करने व सुरक्षित प्रसव कराने के लिए चालीस हजार रुपये शुल्क तय किया था। इससे से पहले महिला का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा था।

सिटी हॉस्पिटल लातेहार