झामुमो नेता दिलशेर हत्याकांड में शामिल एक और अपराधी गिरफ्तार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : चर्चित झारखंड मुक्ति मोर्चा बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान हत्याकांड में शामिल एक और अपराधी को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया की गिरफ्तार अपराधी विजय गंझू (पिता रंथू गंझू ग्राम बरटोली, डकरा, थाना खलारी, जिला रांची) का रहने वाला है जिसे न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अपराधि के पास से एक रियलमी कम्पनी का एंड्रॉइड फोन और एक टेक्नो स्पार्क कंपनी का कीमती मोबाईल बरामद किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने लेवी की मांग करने और इलाके में दहशत फैलाने के मकसद से इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

इस हमारी अभियान में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के साथ इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार महतो, बालूमाथ नीतीश कुमार, कुबेर साव, धीरज कुमार, बालूमाथ थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।
मालूम हो कि बालूमाथ प्रखंड प्रतिनिधि और झामुमो नेता दिलशेर खान की अपराधियों द्वारा 24 अप्रैल को बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसुमाही साइडिंग में गोली मारकर हत्या कर दी थी।


