Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
गारूलातेहार

गारू: ग्राम सभा में कोयल नदी के समीप उद्धव सिंचाई योजनान्तर्गत सोलर प्लांट लगाने पर बनी सहमति

गोपी कुमार सिंह/गारू

ग्राम सभा में जिप सदस्य समेत कई लोग रहे मौजूद

लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड मुख्यालय के धांगरटोला पंचायत अंतर्गत लुहुरटांड़ गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामलाल उरांव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से कोयल नदी के समीप उद्धव सिंचाई योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने के लिए सहमति बनी।

बता दें कि इस सोलर प्लांट के लगने से गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को पानी पटवन के लिए काफी सहूलियत होगी।मौके पर जिप सदस्य जीरा देवी, लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता उपेंद्र चौधरी, मुखिया प्रभा देवी, उपमुखिया सकलदीप उरांव, जिप सदस्य पति बिनोद उरांव, बबलू कुमार समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी देते चले कि संविधान के अनुसार ग्राम सभा के पास वे शक्तियां होती हैं, जिससे ऐसे कार्यों के संपादन का दायित्व होगा जो राज्य की विधायिका द्वारा, विधिसम्मत तरीके से उसे प्रदान किए जाएंगे। उदाहरण के लिए ग्राम स्तर पर पंचायत द्वारा क्रियान्वित किए जाने से पहले सामाजिक-आर्थिक विकास की योजनाओं, कार्यक्रमों और परियोजनाओं को उनके द्वारा स्वीकृति दी जाती है।

गरीबी उन्मूलन तथा अन्य कार्यक्रमों के तहत लाभार्थी के रूप में व्यक्तियों के चयन या चिह्नित करने का दायित्व भी इसके पास होता है। ग्राम स्तर पर हर पंचायत के लिए ग्राम सभा से कोष का उपयोग करने हेतु एक प्रमाणपत्र पाना जरूरी होता है। जिसके द्वारा ऐसी योजनाओं, कार्यक्रमों और परियोजनाओं का पंचायत द्वारा क्रियान्वयन किया जाता है।