Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
बरवाडीहलातेहार

दुर्गा पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाई

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ के अलावे एसडीपीओ दिलु लोहरा, जिप सदस्य सन्तोषी शेखर व थाना प्रभारी श्री निवास सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में बीडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह की समस्या से निपटने को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से ततपर है। वही पूजा समिति कभी भी प्रखंड प्रशासन की जरूरत महसूस करें तो वे बेहिचक संपर्क कर सकते हैं।

वही मौके पर मौजूद एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दौरान प्रखंड पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी धर्म संप्रदाय की भावना को आहत पहुंचाने वाला पोस्ट करने पर वैसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर टीम का भी गठन किया जा रहा है। जो विशेष तौर पर सोशल मीडिया, पूजा पंडालों की विधि व्यवस्था से लेकर विसर्जन तक सक्रियता से काम करेगी।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रेम सिंह पिंटू, मुखिया कालो देवी, जितेंद्र सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, आशीष सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, रेलवे क्लब पूजा सचिव सचिव ऋषि राज, रणजीत सिंह, राणा राजदीप रिकी, राजेश कुमार, अमन गुप्ता, शुभम दुबे, प्रवीण कुमार, विकास कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह समेत काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य और प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।