Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

कार्रवाई: महाराज मिक्सचर व रिंग्स के होलसेल दूकान सील, खरीद बिक्री पर रोक, चेतावनी

लातेहार : उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार सदल बल गांव पहुंचे। दोनों मृत बच्चे के दादा गोपी गंझु से मिले उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उनका खाता नंबर लेकर मंत्री सत्यानंद भोक्ता को भी भेजने की बात कही। इसके अलावा पीड़ित परिवार को आवास योजना एवं पेंशन का लाभ दिलाने की बात भी कही।

इसके बाद अधिकारी चंदवा मेन रोड स्थित सिंघल स्टोर, विवेक किराना स्टोर एवं जगतपाल स्टोर का निरीक्षण भी किया। सिंघल स्टोर में महाराजा मिक्सर के उपलब्ध पूरे स्टाक को एक गोदाम में रख कर उसे तत्काल सील कर दिया गया।

जगतपाल स्टोर में रिंग पैकेट के लिए छापामारी अभियान चलाया हालांकि दुकान में रिंग के पैकेट उपलब्ध नहीं मिले। यहां कई अन्य लोकल ब्रांड के चिप्स, कुरकुरे बेचने के लिए रखे गए थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में दुकान में उपस्थित महिला ने बताया कि रिंग्स का माल लातेहार स्थित विनोद मलान के यहां से आता है।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि तत्काल सभी होलसेलरो के यहां महाराजा मिक्सर एवं रिंग के बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

चंदवा में महाराजा मिक्सर का स्टॉक सील कर दिया गया है। लातेहार में भी रिंग्स के स्टॉक को सील करने की प्रक्रिया की जा रही है। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक उक्त माल सील बंद रहेंगे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने दुकानदारों को भी स्पष्ट निर्देश दिया कि जहां-जहां भी उन लोगों ने शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त माल की बिक्री की है, वहां से उक्त माल को मंगवाने की कोशिश करें। प्रखंड में अगर किसी स्थान पर ऐसी चीजें खाने से अन्य बच्चों की तबीयत खराब होती है तो ऐसे लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। ।