Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पेश की मिशाल, जुलूस-ए-मोहम्मदी पर लगे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 50 मुस्लिम रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

अमित कुमार/लातेहार

रक्तदाताओं को ब्लड डोनेट के लिए दिया गया ऑनलाइन सर्टिफिकेट

लातेहार : हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जुलूस-ए-मोहम्मदी इंतजामिया कमेटी, लातेहार की ओर से लातेहार जिला खेल स्टेडियम में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन गया। इस शिविर में कुल 50 मुस्लिम रक्तदाताओं ने समाज के कल्याण हेतु 50 यूनिट रक्त दान किया। इनमें एक महिला भी शामिल हैं।

पेश की एकता की मिशाल

इस शिविर में सभी मुस्लिम रक्तदाताओं ने अपना लहू देकर एक बार फिर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दिखाते हुए रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाया है, जो पूरे समाज के लिए एक सुखद संदेश है। शिविर में रक्त संग्रहण के लिए ब्लड बैंक वाहन की व्यवस्था की गयी थी। इसमें एक बार में दो व्यक्तियों का रक्त संग्रह करने की व्यवस्था बनायी गयी थी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बता दें कि जुलूस-ए-मोहम्मदी के अवसर पर जिले में पहली बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इन रक्तवीरों ने किया रक्तदान

जिन रक्तदाताओं ने अपना लहू दिया, उनमें अमजद खान, मुस्ताक, इमरान अंसारी, मो. शहनबाज हुसैन, नईमुल अंसारी, शहनबाज अंसारी, मो. अकबर, सरफराज अंसारी, मकबूल अंसारी, इमरान अंसारी, इम्तियाज अंसारी, समीर आलम, एजाजुल अंसारी, आमिर अंसारी, ताज अंसारी, शाहिद रजा, मंजूर अंसारी, शाहिद अंसारी, रूस्तम अंसारी, इस्तेयाक अंसारी, शरीफ परवेज, जिशान रजा, मंजर हुसैन, मजीद खान, शकील अंसारी, मो. मुस्ताक अंसारी, अबु हसन अंसारी, अशफाक आलम, मो. तंजीब, एजाज हुसैन, अब्दुल रशीद, इमदाद आलम, अजमेरी अंसारी, चिंटू अंसारी, प्रिंस आलम, शोएब अहमद, तौकिर आलम, शमशाद आलम, पप्पू आलम, आफताब खुश्तर, रोकशाना खातून, सद्दाम अंसारी, मो. दानिश समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी रक्तदाताओं को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

इनकी भूमिका रही सराहनीय

शिविर को सफल बनाने में कमेटी के मो. रिजवान, मो. शमशाद आलम, हसन मंजर, मो. मोबिन, मो. खुश्तर, मो. आफताब, मो. अजमेरी, मो. इम्तियाज के अलावा लैब तकनीशियन विनय कुमार, चन्दन कुमार, जी.एन.एम. सुमन रेखा सांगा, सुरेन्द्र बड़ाईक समेत वॉलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी।

वॉलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने जताया आभार

इधर, वॉलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के अध्यक्ष अनुरोध कुमार बाग, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, सचिव विकास कांत पाठक, संयोजक श्याम अग्रवाल, सह संयोजक कुमार नवनीत समेत अन्य सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

रोकशाना ने किया जीवन का पहला रक्तदान

शिविर में अपने जीवन का पहला रक्त दान करने पहुंची रक्त वीरांगना रोकशाना खातून पति मो. शकील ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए हर व्यक्ति को दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने जरूरतमंदों के कल्याण हेतु समाज की महिलाओं एवं पुरूषों से रक्त दान में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की।