Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

लातेहार जिले के 38 स्कूल स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित

लातेहार : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत जिले के चयनित 38 विद्यालयों के लिए नगर भवन में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक बैद्यनाथ राम, उपायुक्त अबु इमरान और जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की।

स्वच्छता के बिना अच्छी शिक्षा की कल्पना बेमानी : विधायक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि स्वच्छता के बिना अच्छी शिक्षा की कल्पना करना बेमानी होगा। लातेहार जिले के 38 स्कूलों ने स्कूल में पेयजल, शौचालय, हाथ धोने की इकाई, व्यवहार परिवर्तन के लिए अपनी पहचान बनाई है। आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

विधायक ने कहा कि विद्यालय स्तर पर शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता की चर्चा नियमित रूप से बच्चों के साथ शिक्षकों को करनी चाहिए।

स्वच्छता के पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना गर्व की बात : उपायुक्त

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि पिछले साल की तुलना में लातेहार से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चुने गए स्कूलों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। आने वाले समय में शिक्षकों और यूनिसेफ की टीम के सहयोग से यह संख्या और बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि लातेहार जिले से राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अन्य सभी स्कूलों में पीने के पानी और स्कूल में शौचालय जैसी बुनियादी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला कुमारी बरेली ने की।

इन विद्यालयों को मिला पुरस्कार

संत तेरसा पब्लिक स्कूल महुआडांड़, लातेहार पब्लिक स्कूल, उच्च विद्यालय मुरूप, बालिका उच्च विद्यालय चंदवा, मध्य विद्यालय तुरीसोत, कस्तूरबा गांधी विद्यालय चंदवा, मध्य विद्यालय डुमारो, मध्य विद्यालय होरीलॉग, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लातेहार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवाटीकर, मध्य विद्यालय करकट, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार, केंद्रीय विद्यालय लातेहार, राजकीय मध्य विद्यालय मोगर, संत जेवियर अकैडमी लातेहार, प्राथमिक विद्यालय हिसरी, बालिका विद्यालय बरवाडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बालूमाथ, मनिका उच्च विद्यालय, चीरू, हेरहंज समेत अन्य विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा पूनम देवी, जिला परिषद उपाध्यक्षा अनीता देवी, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार भगत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।