Breaking :
||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद

हेरहंज में कुरकुरे खाने से 3 साल का बच्चा फिर बना फूड प्वाइजनिंग का शिकार

शशि भूषण गुप्ता

लातेहार : गुरुवार की रात बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र से सटे हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरका ग्राम में कुरकुरे खाने से फिर एक 3 वर्षीय बच्चा फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया है। जिसे गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जहां डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। फूड प्वाइजनिंग का शिकार सेरका ग्राम निवासी गणेश गंझू का पुत्र सोनू कुमार है, जो आज गुरुवार की शाम पास के ही एक दुकान में कुरकुरे खरीद कर खाया था। उसके बाद से अब तक उसे 8 से 10 उल्टियां हो चुकी हैं और रुकने का नाम नहीं ले रही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके बाद परिजनों ने बच्चे को रात करीब 9:00 बजे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल फूड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी बालूमाथ व चंदवा में पैकेट बंद रिंग्स व कुरकुरे खाने से कई बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। जिसमें चंदवा के दो बच्चियों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत भी हो गयी थी। जिसके बाद प्रशासन ने रिंग्स व कुरकुरे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद ग्रामीणक्षेत्रों में रिंग्स व कुरकुरे धड़ल्ले से बिक रहे हैं।