Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ में Youth Mobilization कैंप का आयोजन, 22 युवक-युवतियों ने जतायी सहमति

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड कार्यालय सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत youth mobilization कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी शरूआत प्रखंड प्रमुख ममता देवी व उप प्रमुख कामेश्वर राम ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में राज्य स्तर से आए पीआरआई के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें सिलाई मशीन ऑपरेटर, IT COMPUTER, SOFT SKILL ENGLISH, इत्यादि के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया गया कि प्रशिक्षण के बाद शत प्रतिशत नौकरी की गारंटी, सरकार द्वारा स्वीकृति प्रमाण पत्र, फ्री प्रशिक्षण, फ्री आवास एवं भोजन, फ्री किताबें, फ्री यूनिफॉर्म का लाभ निशुल्क दिया जाएगा।

इसमें 3 महीने का कोर्स कराया जाएगा। आगे दस्तावेज में 10वीं की अंकसूची, बीपीएल कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 6 पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका JSLPS के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार की रही। कैंप में कुल 22 युवक-युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया एवं ट्रेनिंग सेंटर जाने के की सहमति जताई।

मौके पर जिला प्रबंधक जॉब एंड स्किल अनु कुमारी, प्रकाश पांडेय, L E O मोनिका मिंज, प्रधान सहायक महेश मोची, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर राजन कुमार यादव, अनिल उरांव, मोहन प्रजापति समेत सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।