Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! लातेहार व बरवाडीह में किन-किन ट्रेनों का कब से हो रहा ठहराव, देखें समय-सारणी

धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद मंडल के लातेहार स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों, बरवाडीह स्टेशन पर 02 जोड़ी एवं कोडरमा स्टेशन पर 01 जोड़ी ट्रेनों का दिनांक 10.10.2022 से प्रायौगिक तौर पर अगले छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है।

दिनांक 10.10.2022 से हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 18.08 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 18.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13.44 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 13.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 21.56 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 21.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 12.10.2022 से भोपाल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल -हावड़ा एक्सप्रेस 03.45 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 03.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 09.10.2022 से सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस 00.32 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 00.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से बनारस से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 22.44 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 22.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 19.35 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 19.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 07.24 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 07.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 23.53 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 23.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 04.17 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 04.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 20.07 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 20.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 06.35 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 06.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 08.10.2022 से गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस 06.24 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 06.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस 04.25 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 04.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।