Breaking :
||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी||लातेहार: एंबुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे तीन तस्करों को मनिका पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज
Sunday, December 10, 2023
झारखंड

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! लातेहार व बरवाडीह में किन-किन ट्रेनों का कब से हो रहा ठहराव, देखें समय-सारणी

धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद मंडल के लातेहार स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों, बरवाडीह स्टेशन पर 02 जोड़ी एवं कोडरमा स्टेशन पर 01 जोड़ी ट्रेनों का दिनांक 10.10.2022 से प्रायौगिक तौर पर अगले छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है।

दिनांक 10.10.2022 से हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 18.08 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 18.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13.44 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 13.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 21.56 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 21.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 12.10.2022 से भोपाल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल -हावड़ा एक्सप्रेस 03.45 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 03.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 09.10.2022 से सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस 00.32 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 00.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से बनारस से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 22.44 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 22.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 19.35 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 19.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 07.24 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 07.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 23.53 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 23.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 04.17 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 04.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 20.07 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 20.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 06.35 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 06.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 08.10.2022 से गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस 06.24 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 06.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस 04.25 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 04.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।