Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

TSPC के जोनल कमांडर ने किया खुलासा, बालूमाथ के कोयला कारोबारी के हत्या की थी योजना

TSPC zonal commander

रांची : टीएसपीसी का जोनल कमांडर भीखन गंझू रांची के कोकर के ढेलटोली में उग्रवादियों के लिए बसेरा बना रहा था। इस संबंध में उन्होंने राहुल मुंडा के नाम करीब डेढ़ करोड़ रुपए की वसूली कर 16 कट्टे जमीन खरीदी थी। वहीं रांची निवासी बालूमाथ के एक कोयला कारोबारी के हत्या की भी योजना थी। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हो गया है।

राहुल के नाम पर उसने जमीन इसलिए खरीदी थी कि पकड़े जाने के बाद भी जहां पुलिस को उस संपत्ति नजर न जाए, शहरी इलाके में ठिकाना बनाने के पीछे उसका मकसद उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देकर अपने साथियों के साथ यहां शरण लेना था। भीखन स्वयं उसी भूमि पर एक छोटा सा घर बनाकर रह रहा था। वहीं से उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।

पुलिस जांच में यह भी साफ हो गया है कि जोनल कमांडर अपने साथियों के साथ रांची निवासी बालूमाथ के एक कोयला कारोबारी की हत्या करने वाला था। हत्या रांची में प्रस्तावित होली मिलन समारोह के दौरान की जानी थी। भीखन ने उससे लेवी की मांग की, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज भीखन ने संगठन की ओर से उग्रवादी रोशन उरांव उर्फ ​​दशरथ उरांव को एके 47 दे दी, लेकिन उससे पहले भीखन को गिरफ्तार कर लिया गया।

झारखंड के अलग-अलग जिलों में भीखन के पास करीब 60 एकड़ जमीन है। वह हर महीने औसतन 20 से 40 लाख रुपये वसूल करता था। ताज मियां, जानकी महतो, श्रवण और बबलू मुंडा इस संग्रह में भीखन की मदद करते थे। चतरा और रांची में भीखन पर हत्या और लेवी वसूली के 26 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

TSPC zonal commander