Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

सिन्दूर देने से पहले दुल्हन का वीडियो हुआ वायरल, दूल्हे ने शादी से किया इंकार

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना के मिडवे ग्रीन होटल में वर-वधु शादी के मंडप में बैठे थे. पंडित भी शादी के मंत्र भी पढ़ रहे थे. वर के हाथों वधु की मांग में सिंदूर डलवाने की तैयारी में थे कि अचानक वधु यानी लड़की का कोई वीडियो वर यानी लड़के के बड़े भाई के मोबाइल में आता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही मिडवे ग्रीन होटल में लड़का पक्षवाले जम कर हंगामा करते हैं. और शादी से इंकार करते हुए होटल से लड़के का पूरा परिवार वापस चला जाता है.

वहीं दूसरी तरफ जिस युवक ने वर के बड़े भाई के मोबाइल में वीडियो डाला था, वह युवक सरिया का गुड्डू सिंह था. इसी वधु यानी लड़की का प्रेमी था. जिसके साथ लड़की का प्रेम पिछले कई सालों से चल रहा था.

प्रेमी गुड्डू सिंह ने अपनी और अपनी प्रेमिका का वीडियो वायरल करने के बाद मंगलवार को सरिया रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कट कर जान दे दी. पुलिस फिलहाल यही मान कर चल रही है कि लड़की के प्रेमी ने वीडियो वायरल करने के बाद आत्महत्या करना ही उचित समझा.

इसे भी पढ़ें :- माओवादियों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का किया आह्वान

इधर मामला जब बेंगाबाद थाना पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस मामले की जांच करने मंगलवार को मिडवे ग्रीन होटल पहुंची. और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस अब दोनों ओर से मिले आवेदन के आधार पर कारवाई करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार लड़की की शादी गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के कृष्णा नगर के युवक विभु तरवे के साथ तय हुआ था. सोमवार को विभु और उसी लड़की की शादी बेंगाबाद के मिडवे ग्रीन होटल में होनी थी.

देर शाम वरमाला हुई, सारी रस्म अदायगी के बाद जब लड़का-लड़की लगन मंडप में बैठे तो अचनाक लड़की के प्रेमी के नंबर से विभु के बड़े भाई के मोबाइल में लड़की का वीडियो आने के बाद लड़के और उसके परिवार ने शादी से इंकार कर दिया.

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

image source – file photo