Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
झारखंडरांची

झारखंड में बड़े पैमाने पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति, विभाग ने सभी जिलों से मांगा प्रस्ताव

जिलावार कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए 25,996 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

रांची: झारखंड में प्रथम चरण में 25996 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जिलों से अधियाचना (प्रस्ताव) मांगी गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राज्य में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 20825 व स्नातक प्रशिक्षित 29175 शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं. इनमें से 25996 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिलों से अधियाचना देने को कहा गया है.

जिलों को 50 हजार पदों का आरक्षण रोस्टर क्लियर करने का भी निर्देश दिया गया है. जिला स्तर से आरक्षण रोस्टर क्लियर होने व अधियाचना प्राप्त होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके बाद अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जायेगी.

पूर्व के 17446 पदों को किया गया समाहित

प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब सहायक शिक्षक की जगह सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी. पूर्व के सहायक शिक्षक के 17446 पद अब सहायक आचार्य में समाहित किये गये. राज्य में कक्षा एक से पांच में 20825 व छह से आठ में 29175 पद होंगे.

पदों की दी गयी जानकारी

शिक्षा विभाग द्वारा नवसृजित 50 हजार पद में से किस जिला में कितने पद होंगे, इसकी जानकारी जिलों को उपलब्ध करा दी गयी है. जिलों को कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए अलग-अलग पदों की जानकारी दी गयी है.

प्रथम चरण में जिलावार नियुक्ति

जिला – कक्षा 01-05 व 06-08

बोकारो 470-498

चतरा 958-779

देवघर 627-725

धनबाद 517-588

दुमका 730-932

गढ़वा 441-521

गिरिडीह 977-1361

गोड्डा 464-597

गुमला 409-630

हजारीबाग 436-548

जामताड़ा 333-476

खूंटी 252-323

जिला – कक्षा 01-05 व 06-08

कोडरमा 213-316

लातेहार 341-469

लोहरदगा 168-232

पाकुड़ 308-409

पलामू 795-1608

प सिंहभूम 637-735

पू सिंहभूम 479-630

रामगढ़ 188-232

रांची 617-818

साहेबगंज 392-523

सरायकेला 457-704

सिमडेगा 246-347

दूसरे चरण में 24 हजार शिक्षक होंगे नियुक्त

राज्य में 50 हजार शिक्षकों के पद में से दूसरे चरण में लगभग 24 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. प्रथम चरण की परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने के बाद झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद दूसरे चरण की नियुक्ति केे लिए आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. सबसे अधिक पद पलामू जिला में है. प्रथम चरण में सबसे अधिक नियुक्ति के पद भी पलामू में ही है. पलामू के बाद गिरिडीह जिला है. शिक्षकों की नियुक्ति जिलावार होगी.