Breaking :
||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या||पलामू की महिला विधायक पर सार्वजनिक मंच पर हेमंत सोरेन की टिपण्णी से भाजपा में आक्रोश, कहा- महिलाओं का सम्मान करना भूल गये हैं मुख्यमंत्री||अयोध्या श्रीराम मंदिर से आये पूजित अक्षत को झारखंड के सभी जिलों में भेजने की तैयारी||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम||लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत
Monday, December 4, 2023
झारखंडदक्षिणी छोटानागपुर

गुमला: दामाद ने कर दी कुल्हाड़ी से काटकर ससुर की हत्या

गुमला : जिले के बिशुनपुर थाना अंतर्गत केचकी डाड़टोली निवासी फगुआ उरांव (60) की उसके चचेरे दामाद सीताराम उरांव ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह थानेदार सदानंद सिंह गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपी दामाद सीताराम को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सीताराम ने पुलिस को बताया कि उसने फगुआ उरांव को क्यों मारा। उसने पुलिस को बताया कि वह घर जमाई है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे फगुआ मेरे घर आया था। हमने साथ में शराब पीना शुरू कर दिया। तब उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यहां जमीन हड़पने के मकसद से दामाद बनकर रह रहे हो।

मैंने कहा कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। मेरे अपने ससुराल वाले ऐसा कुछ नहीं कहते। वह इस बात पर अड़ा हुआ था। कहने लगा कि ऐसा नहीं है तो तुम अपनी पत्नी को लेकर चले जाओ। उसकी इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे अपने घर से निकल जाने को कह दिया।

सीताराम ने कहा कि फगुआ उरांव मेरे घर से चला गया। लेकिन, मेरा गुस्सा कम नहीं हो रहा था। गुस्से में मैं घर गया और कुल्हाड़ी लेकर बाहर आ गया। फगुआ मेरे घर से कुछ दूर पहुंचा ही था कि मैंने गुस्से में उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गयी।

इस संबंध में थानेदार सदानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।