अगले माह से रांची में लगेंगे स्मार्ट मीटर, करना होगा रिचार्ज
रांची : जेबीवीएनएल ने जिले में स्मार्ट मीटर बदलने की कवायद शुरू कर दी है। जून में स्मार्ट मीटर बदलने की निगम की ओर से तैयारी की जा रही है। चयनित एजेंसी द्वारा जारी सर्वे अब अंतिम चरण में है।
निगम मुख्यालय के अनुसार रांची जिले में जून माह में तीन लाख 50 हजार स्मार्ट मीटर बदले जाएंगे। पहले चरण में मेन रोड और अपर बाजार में मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। निगम द्वारा बिना किसी शुल्क के मीटर बदला जायेगा । नए स्मार्ट मीटर से सिस्टम प्रीपेड हो जाएगा। रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि जून में मीटर बदलने की योजना है।
पहले चरण के तहत जेबीवीएनएल मेन रोड और अपर बाजार क्षेत्र के 30,000 वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाएगी। इस व्यवस्था के बाद उपभोक्ताओं का बिजली बिल प्रीपेड हो जाएगा। आसान शब्दों में कहें तो उपभोक्ताओं को पहले मीटर को रिचार्ज करना होगा, उसके बाद वे बिजली जला सकेंगे। ऐसे में बैलेंस खत्म होने पर मीटर से अलर्ट भी दिया जाएगा। फिलहाल निगम की चयनित एजेंसी जीनस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की ओर से इस योजना के लिए सर्वे का काम चल रहा है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें