लोहरदगा में आयोजित प्रवासी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत
छत्तीसगढ़ के लिए हुए रवाना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रविवार सुबह इंडिगो विमान से बिरसा मुंडा रांची एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर ही नाश्ता करने के बाद वह लोहरदगा के लिए रवाना हो गये। स्वयंसेवक के घर से नाश्ता आया। प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा एयरपोर्ट पर मौजूद थे। लोहरदगा में झारखंड के प्रांतीय संघसंचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल के आवास पर भोजन करने के बाद वे छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर के लिए रवाना हो गये।

आदिवासी गौरव दिवस में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
उन्होंने लोहरदगा में पिछले दो दिनों से चल रहे आरएसएस के प्रवासी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल सभी स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की। छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर स्थित वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा सोमवार को आदिवासी गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मोहन भागवत शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में धर्मांतरित लोगों को घर वापसी कराने में अहम भूमिका निभाने वाले दिलीप सिंह जुदेव की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। झारखंड के गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिलों के लोग भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ के लिए हुए रवाना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत झारखंड प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल के लोहरदगा के राणा चौक स्थित आवास पर करीब ढाई घंटे तक रहे। यहां उन्होंने 11 नवंबर से शुरू हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षुओं से औपचारिक मुलाकात की। इसके बाद छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गये। लोहरदगा में चल रहे आरएसएस के प्रवासी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
मोहन भागवत ने लोहरदगा में सच्चिदानंद लाल अग्रवाल के आवास पर भोजन किया। आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव मंटू कुमार समेत पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया था।