Breaking :
||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज||कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से मिला ‘कुबेर का खजाना’, नोट इतने कि मशीनों ने काम करना किया बंद||लातेहार: दहेज हत्या के आरोपी पति को 15 वर्ष सश्रम कारावास की सजा||झारखंड के नये मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने पदभार संभाला, कहा- राज्य का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर
Thursday, December 7, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

Ranchi : CBI ने RITES के GM, DGM सहित तीन को किया गिरफ्तार

RITES / Ranchi : सीबीआई ने झारखंड समेत देश के कई राज्यों में बड़ी कार्रवाई की है, घूसखोरी के मामले रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (राइटस) के जीएम अभय कुमार सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें डीजीएम राजीव रंजन और हरदेव कंस्ट्रक्शन (देवघर) के अवतार सिंह भी शामिल हैं. इस दौरान 70 लाख रुपये जब्त किये गये. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश ने तीनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया.

टेंडर में गलत तरीके से करते थे मदद :

सीबीआइ को सूचना मिली थी कि राइट्स के जीएम टेंडर में गलत तरीके से ठेकेदार को मदद करने और समय पर भुगतान करने के नाम पर सुनियोजित तरीके से नाजायज वसूली करते हैं. इस पर सीबीआइ ने डीएसपी आरएस सोलंकी के नेतृत्व में पूरे मामले पर नजर रखनी शुरू की. इस दौरान जानकारी मिली कि राइट्स ने हरदेव कंस्ट्रक्शन और मेहरोत्रा बिल्डकॉन के ज्वाइंट वेंचर को उरीमारी में काम आवंटित किया था.

रांची की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मेजरमेंट बुक में हेराफेरी कर मदद पहुंचाने और समय पर भुगतान करने के लिए अभय कुमार ने पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी. जीएम के निर्देश पर डीजीएम राजीव रंजन ने अवतार सिंह के कर्मचारी शाही को फोन कर पांच लाख रुपये की मांग की. इस मामले में सहमति बनने पर हरदेव ने बिल पास होते ही मांग के एक हिस्से के भुगतान पर सहमति दी. इसी के अनुरूप गुरुवार की शाम राइट्स के जीएम अभय कुमार को अशोक नगर स्थित कार्यालय के पास 2.72 लाख रुपये का भुगतान किया गया. भुगतान होते ही डीएसपी आरएस सोलंकी के नेतृत्व में जाल बिछा कर बैठे सीबीआइ के अधिकारियों ने अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

गिरफ्तारी के बाद तीन राज्यों में मारा छापा :

गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ ने पटना में आर्य समाज मंदिर रोड में जीवन श्री अपार्टमेंट के पास, पश्चिम चंपारण के बेतिया और रांची के अशोक नगर स्थित आवास पर छापा मारा. राजीव रंजन के मोरहाबादी (तेतर टोली), पटना के हनुमान नगर,न्यू पुनाइचक और रांची अशोक नगर के मंदिर मार्ग स्थित ठिकानों पर छापा मारा.

इसके अलावा अवतार सिंह के देवघर (स्टेशन रोड) स्थित आवास और हरदेव कंस्ट्रक्शन के दफ्तर व गुड़गांव स्थित ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान विभिन्न ठिकानों से कुल 70 लाख रुपये और राइट्स द्वारा दिये गये काम में गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. छापेमारी के समय अवतार का कर्मचारी घर पर मौजूद नहीं था, इसलिए वह पकड़ा नहीं जा सका.

पलामू प्रमंडल की ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें

नामजद अभियुक्तों का ब्योरा

अभय कुमार, जीएम (राइट्स),रांची

राजीव रंजन,डीजीएम (राइट्स)

अवतार सिंह, हरदेव कंस्ट्रक्शन का मालिक

शाही, अवतार सिंह का कर्मचारी

ADVT

rites ranchi