Breaking :
||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल||लातेहार: हेरहंज में बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम||लातेहार: जूनियर इंजीनियर की गाड़ी से मिला रिवॉल्वर, गिरफ्तार

इनामी माओवादी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, पत्नी और तीन मासूम बच्चों के प्यार ने किया मजबूर

रांची: खूंटी में हार्डकोर इनामी नक्सली ने सरेंडर कर दिया है। भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर विमल लोहरा उर्फ ​​बिरसा पाहन उर्फ ​​कोका (39 वर्ष) ने खूंटी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन और एसपी आशुतोष शेखर ने मुख्य धारा में शामिल होने वाले नक्सली को माला पहनाकर स्वागत किया। नक्सली विमल लोहरा उर्फ ​​बिरसा उर्फ ​​कोका अड़की थाना क्षेत्र के रायतोडांग निवासी सुंदर पाहन का पुत्र है।

पत्नी और तीन मासूम बच्चों के प्यार में आकर किया सरेंडर

पत्नी और तीन बच्चों के प्यार ने एक कुख्यात नक्सली को मुख्यधारा में शामिल होने पर मजबूर कर दिया। 11 साल के बेटे और साढ़े सात साल व डेढ़ साल की दो मासूम बेटियों ने पत्थर दिल नक्सली को मोम बना दिया। कई लोगों की हत्या करने वाले खूंटी जिले के नक्सली ने आज अपनी बेटियों के प्यार के चलते सरेंडर कर दिया है।

सिद्धांतों से भटक गए हैं माओवादी

पुलिस को दिए बयान में विमल लोहरा ने कहा कि वर्तमान में माओवादियों के शीर्ष नेता अपने सिद्धांतों से भटक गए हैं। भाकपा-माओवादी संगठन शोषण और लेवी वसूली की पार्टी बन गया है। भाकपा-माओवादी के शीर्ष कमांडर निचले वर्ग के कमांडरों और महिलाओं का शोषण करते हैं और सिद्धांतों के विपरीत कार्य करते हैं। शीर्ष माओवादी नेता ग्रामीणों को बेवजह परेशान कर रहे हैं और दबाव बना रहे हैं।

सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से हुआ प्रभावित

इसी कारण भाकपा-माओवादी संगठन को छोड़कर झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जीने के लिए पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा हूं।

विमल पर हैं एक दर्जन मामले दर्ज

एरिया कमांडर विमल लोहरा 2015 से नक्सली गतिविधियों में शामिल था। विमल लोहरा के खिलाफ खूंटी जिले के अड़की, मुरहू और साइको थाने में दर्जन भर मामले दर्ज हैं। अड़की थाने में कुल आठ, मुरहू थाने में तीन और साइको थाने में एक मामला दर्ज है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *