झारखण्ड बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू
झारखण्ड बीएड प्रवेश परीक्षा
झारखंड राज्य स्थित बीएड संस्थानों में बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु शैक्षणिक सत्र 2022 -24 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में बीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन होगा।
अनिवार्य योग्यता
उम्मीदवार को 50% या उससे अधिक अंकों के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर होना चाहिए।
पाठ्यक्रम की अवधी –
2 वर्ष
कैसे करें आवेदन :-
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें –
इसे भी पढ़ें :- कोरोना की चौथी लहर : स्कूलों में प्रार्थना पर रोक, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि :-
30-04-2022 से 12-05-2022
परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा की तिथि
प्रवेश परीक्षा जून माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में लिया जायेगा। यह परीक्षा झारखंड राज्य के रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका एवं डाल्टनगंज जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें :- देश में आया बच्चों का कोरोना कवच, 5 साल के बच्चों के लिए Corbevax, 6-12 साल के बच्चों को मिलेगा Covaxin
मेधा सूची
मेधा सूची का निर्माण संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा का सिलेबस एवं मार्किंग
प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न बहु वैकल्पिक होगा। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।
प्रवेश परीक्षा का सिलेबस कुछ इस प्रकार होगा –
भाषा ज्ञान – इसमें कुल 30 प्रश्न होंगे जिसमे से 15 हिंदी और 15 अंग्रेजी के होंगे।
टीचिंग एप्टीच्यूड – इस हिस्से से कुल 40 प्रश्न होंगे।
तार्किक क्षमता – इससे कुल 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।

परीक्षा शुल्क
सामान्य /झारखण्ड राज्य के बाहर के अभ्यर्थी – 1000 रुपये
झारखण्ड राज्य की पिछड़ी जाति – 750 रुपये
झारखण्ड राज्य की अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /महिला – 500 रुपये
अधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें –
https://jceceb.jharkhand.gov.in/IMP_l/858.pdf
झारखण्ड बीएड प्रवेश परीक्षा