Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

IAS पूजा सिंघल के व्हाट्सएप चैट से रांची डीसी भी सवालों के घेरे में!

रांची : IAS पूजा सिंघल के व्हाट्सएप चैट से रांची डीसी भी खनन पट्टा मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। पूजा सिंघल ने अगस्त 2021 में खनन विभाग का कार्यभार संभाला था। पत्थर खदान का पट्टा देने में खनन विभाग की कोई भूमिका नहीं है। इसकी पूरी जिम्मेदारी डीसी की होती है। डीसी की सहमति के बाद ही माइनिंग लीज ली जा सकेगी। जैसा कि सीएम हेमंत सोरेन के साथ हुआ।

रांची डीएमओ ने 10 जून 2021 को लीज जारी किया था। जिसे 30 जुलाई 2021 को मंजूरी दी गई थी। जब जारी किए गए लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होती है, तो पूजा सिंघल की भूमिका दिखाई देती है। ईडी की जांच में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के मोबाइल से कई गोपनीय जानकारियां मिली हैं। ईडी की जांच में व्हाट्सएप चैट में लीज रद्द करने का ड्राफ्ट भी मिला है। पूजा सिंघल को 4 अगस्त 2021 को खान सचिव का प्रभार मिला है।

पदभार ग्रहण करने के बाद खान सचिव के पद पर पट्टा निरस्तीकरण का प्रारूप भेजा गया। ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का मोबाइल जब्त कर केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, दिल्ली भेज दिया है। मोबाइल की जांच से जुड़ी रिपोर्ट मिलने के बाद नए खुलासे हो रहे हैं।

ईडी ने गुरुवार को पाकुड़ के एमओ प्रदीप कुमार और दुमका के एमओ कृष्ण चंद्र किस्कू से पूछताछ की। एमओ के साथ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार सिंह और अभिषेक झा से भी पूछताछ की गई। सभी एमओ से आईएएस अधिकारी के सामने पूछताछ की गई।

ईडी के मुताबिक, चार जिला खनन अधिकारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने की जानकारी मिली है। चार जिलों के एमओ अधिकारियों और सफेदपोशों तक अवैध खनन का पैसा पहुंचाया है।