Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

रांची : डीएवी कपिलदेव के प्रिंसिपल पर दुष्कर्म का आरोप, भेजते थे गन्दी वीडियो !

डीएवी कपिलदेव/रांची/प्रिंसिपल : अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार सिन्हा के विरुद्ध कार्यस्थल पर यौन शोषण करने का प्रयास करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अरगोड़ा थाना में डीएवी कपिलदेव स्कूल की एक महिला कर्मी द्वारा यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित महिला कर्मी 22 जुलाई 2019 से कॉन्ट्रैक्ट पर स्कूल में काम करती है. पीड़िता के अनुसार शुरू से प्रिंसिपल का व्यवहार सही नहीं था. वह ब्लड प्रेशर चेक करने के बहाने अपने चेंबर में बुलाते थे और उनके साथ अश्लील हरकत करते थे.

पीड़िता ने प्रिंसिपल की गलत मंशा को भांप लिया और अपने मोबाइल से कपड़े के अंदर छुपा कर वीडियो बनाने लगी. आरोपी प्रिंसिपल मनोज कुमार सिन्हा लगातार अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए हर तरीके से दबाब देते थे. अपने मोबाइल से प्रिंसिपल पीड़ित को अश्लील वीडियो भेजते थे. वीडियो चैट करके परेशान करते थे. कई बार जबरदस्ती गलत काम करने का भी प्रयास किया. पीड़िता ने इसका वीडियो भी बनाया. पीड़िता जब आरोपी प्रिंसिपल की गलत बातों को नहीं मानी तो प्रिंसिपल ने जहां-तहां ड्यूटी लगा कर परेशान किया. पीड़िता को बार-बार धमकी देते थे कि मेरी बात मान लो तो तुमको ऊंचाई तक पहुंचा देंगे, यदि तुम नहीं मानी तो तुम बहुत परेशान हो जाओगी.

प्राथमिकी में यह भी बताया कि प्रिंसिपल मनोज कुमार सिन्हा स्कूल में काम करने वाली अन्य महिलाओं, टीचिंग स्टाफ के साथ भी यौन शोषण करने का प्रयास करते थे. उसके लिए वह काफी परेशान करते थे. जिसके कारण कुछ महिला कर्मियों ने स्कूल भी छोड़ दिया. पीड़िता के द्वारा आरोपी प्रिंसिपल मनोज कुमार सिन्हा का वीडियो रिकॉर्ड किया गया है. आरोपी के द्वारा लगातार यौन उत्पीड़न से तंग आकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोपी पीड़िता को अपने प्रभावशाली संपर्क की धौंस देकर धमकाया करता था. पुलिस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

डीएवी कपिलदेव रांची प्रिंसिपल