रामगढ : मारपीट के बाद पति ने पत्नी का चेहरा ईंट से कूचा, बच्चे बनाते रहे वीडियो
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के जयप्रकाश नगर में क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने पत्नी को जान से मारने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो दंपति के बच्चों ने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अनिल सोनी ने अपनी पत्नी रिंकू देवी को कमरे में बंद कर जान से मारने की कोशिश की। वीडियो में साफ़ दिखा रहा है की युवक ने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की जिससे महिला बेसुध जमीन पर गिर गई। इसके बाद भी युवक नहीं माना। कहीं से वह एक ईंट का टुकड़ा ले आया। दरवाजा बंद कर ईंटे के टुकड़े को लाकर अपनी पत्नी के चेहरे पर दो बार मारा। ये सारी घटना उनके बच्चों ने फ़ोन में रिकॉर्ड कर ली।
चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोला तो देखा कि महिला की हालत गंभीर है। इसके बाद घटना की सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला को सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।



भुरकुंडा जयप्रकाश नगर