Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

झारखंड में प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू

रांची : प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक दिलीप कुमार टोप्पो ने शिक्षकों के अंतर जिला ट्रांसफर के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों से प्रस्ताव मांगा है। निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले शिक्षकों का अंतर जिला ट्रांसफर किया जा सकता है। राज्य सरकार ने हाल ही में वर्ष 2019 में लागू की गई तबादला नीति में संशोधन किया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने यह जानकारी देते हुए उक्त प्रस्ताव मांगा है।

शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण पति-पत्नी के आधार पर, असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षकों और महिला एवं विकलांग शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर होगा। इसके साथ ही उनके गृह जिले को भी तैनात किया जाएगा। स्थानांतरण के संबंध में शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन जिला स्तर पर किए जाएंगे। जिला शिक्षा अपना समिति की मंजूरी पर प्रस्ताव प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा। निदेशालय की मंजूरी के बाद जिला स्तर पर तबादले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हाल ही में हुए संशोधन के अनुसार स्थानीय भाषा की परीक्षा जिसके लिए शिक्षक ने उत्तर दिया है। वे संबंधित भाषा के साथ निर्धारित जिलों में ही स्थानांतरित हो सकेंगे। उच्च प्राथमिक शिक्षकों एवं स्नातक प्रशिक्षित माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों के संवर्ग में दीवार रिक्ति एवं आरक्षण कोटा बार एवं न्यास रिक्ति दोनों के लिए जिले में प्राथमिक शिक्षकों के संवर्ग में स्थानान्तरण हेतु उनका आरक्षण अनिवार्य होगा। अंतर-जिला स्थानांतरण के कारण स्थानांतरित शिक्षकों की वरीयता स्थानांतरित जिले में उनके योगदान की तिथि के अनुसार पहले से तैनात शिक्षकों की वरीयता के नीचे रखी जाएगी।