Breaking :
||पलामू: पत्नी के लिए मिठाई लाने जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये
Wednesday, September 27, 2023
झारखंडरांची

शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की तैयारी, शिक्षा मंत्री कल कर सकते हैं औपचारिक घोषणा

रांची : झारखंड सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने को लेकर गंभीर है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों के साथ दूसरे दौर की बैठक बुलाई है। इसमें शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने का निर्णय लिया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री के आवास पर होने वाली बैठक में विभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे। शिक्षा मंत्री पहले ही शिक्षकों को मध्याह्न भोजन कार्य से मुक्त करने का आश्वासन दे चुके हैं। उम्मीद है कि बुधवार को मंत्री जगन्नाथ महतो इस मामले में औपचारिक घोषणा भी कर देंगे।

इससे पहले 9 जून 2022 को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधार के सुझाव के लिए शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों को बुलाया था। इसमें सभी शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने साफ तौर पर कहा कि पहले सभी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाए. तभी बच्चों को स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। इसके बाद मंत्री ने सभी यूनियनों से उनके शैक्षणिक कार्यों की पूरी जानकारी मांगी थी जो शिक्षकों से लिए जाते हैं। शिक्षकों ने भी मंत्री को इसकी लिखित जानकारी दी है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

शिक्षकों का दावा है कि उन से मध्यान भोजन में प्रतिदिन खर्च का हिसाब-किताब रखने, प्रतिदिन व मासिक रिपोर्ट भेजने, स्कूल के बजट बनाने, 37 पेज के यू डाइस फॉर्म ऑनलाइन भरने, प्रत्येक दिन ई विद्या वाहिनी से छात्रों की उपस्थिति बनाने, विद्यालय प्रबंधन समिति व सरस्वती वाहिनी के खातों का संधारण और ऑडिट करवाने,

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शिक्षकों का दावा है कि वे मध्याह्न भोजन में दैनिक खर्चों का लेखा-जोखा रखते हैं, दैनिक और मासिक रिपोर्ट भेजते हैं, स्कूल का बजट बनाते हैं, 37-पृष्ठ यू डाइस फॉर्म ऑनलाइन भरते हैं, ई विद्या वाहिनी से प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति दर्ज करते हैं, प्रबंधन समिति और सरस्वती वाहिनी के खाते का संधारण और ऑडिट करवाते हैं, विद्यालय के पोषक क्षेत्र में बच्चों की गणना करने, प्रत्येक माह शिक्षक-अभिभावक बैठकें आयोजित करने, प्रत्येक माह की 25 तारीख को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकें आयोजित करने, पुस्तकों का वितरण, चावल, खाना पकाने की कास्ट, बाल संसद रजिस्टर तैयार करने आदि का कार्य करते हैं। इससे उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है।