पूजा सिंघल की फिर बिगड़ी तबियत, तनाव में रहने से बढ़ जा रहा बीपी
ईडी की हिरासत में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। बुधवार शाम करीब 4 बजे पूछताछ के दौरान अचानक पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम को बुलाकर पूजा सिंघल का मेडिकल चेकअप किया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक पूजा सिंघल बेहद तनाव में हैं। इस वजह से उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। डॉ दयानंद सरस्वती ने चेकउप के बाद बताया कि पूजा सिंघल को वैसे तो बीपी की दवाएं दी जा रही हैं, लेकिन अत्यधिक तनाव में रहने के कारण दवा से उनका बीपी नियंत्रित नहीं हो रहा है, इसी वजह से उनका बीपी लगातार बढ़ जा रहा है। जिससे उन्हें चक्कर आने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल डॉक्टर ने उन्हें कुछ घंटे आराम करने की सलाह दी है। इससे उन्हें राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि हिरासत में लिए जाने के बाद जेल के गेट पर पहुँचते ही पूजा सिंघल बेहोश हो गई थी। उस समय भी बीपी बढ़ने के कारण ऐसा हुआ था।


