पुलिस ने की अपील, अनाधिकृत साइटों पर फिंगरप्रिंट या रेटिना न करें स्कैन
रांची : पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक और सचेत करता है। इसी कड़ी में पुलिस ने ट्वीट के जरिये आम लोगों से एक और अपील की है। पुलिस ने आम जनता से संदिग्ध या अनधिकृत साइटों पर फिंगरप्रिंट या रेटिना स्कैन न करने को कहा है।
रांची पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि रांचीवासियों को सूचित किया जाता है कि जब आधार प्रमाणीकरण के लिए आप अपना बायोमेट्रिक देते हैं, तो आपको नहीं पता होता है कि यह पैसे निकालने के लिए अनुचित तरीके से प्रयोग किया जा सकता है। जानकारी के अभाव में वित्तीय धोखाधड़ी हो जाती है।
रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पुलिस ने अपनी अपील में कहा कि आपकी बायोमेट्रिक जानकारी बहुत ही संवेदनशील और गोपनीय है, इसे सुरक्षित रखे, किसी भी संदिग्ध या अनधिकृत साइटों पर फिंगरप्रिंट या रेटिना स्कैन न करें, अनाधिकृत वेबसाइटों से बायोमेट्रिक डेटा का दुरुपयोग कर सकते हैं, यूआइडीएआई की वेबसाइट एप्लिकेशन के माध्यम से आप अपने आधार से अपने बायोमेट्रिक लिंक को तुरंत लॉक कर दें, अपने आधार की जानकारी कभी भी किसी के साथ साझा न करें। यदि आपके साथ धोखाधड़ी हुई है तो तुरंत इसकी सूचना बैंक और 1947 पर कॉल करके दें। अपील में कहा गया कि धोखाधड़ी की जानकारी वाले मेल को help@uidai.gov.in पर फॉरवर्ड करें।