Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
झारखंड

मेदिनीनगर से रांची जाने में अब देना होगा ज्यादा टैक्स, NHAI ने टोल टैक्स में की बढ़ोत्तरी

एक तरफ पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है। दूसरी तरफ घरेलू सिलिंडर के कीमतों में भी इजाफा हुआ है। और अब सरकार 1 अप्रैल से टोल टैक्स में भी बढ़ोत्तरी करने जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बड़े वाहनों के लिए टोल टैक्स 10 से 65 रुपये और छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये बढ़ा दिया है। NHAI ने कहा है कि टोल टैक्स में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से पूरे देश में लागू हो जाएगी।

अच्छी सड़क पर देना होगा ज्यादा टैक्स –

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहले ही कह चुके हैं कि अच्छी सड़कों पर चलना है तो टोल देना होगा। गडकरी ने हाल ही में संसद में कहा था कि अच्छी सड़कों पर वाहन अच्छा माइलेज देते हैं और इससे पेट्रोल की बचत भी होती है। सरकार इस बचत का एक छोटा हिस्सा टोल के रूप में लेना चाहती है।

मेदिनीनगर से रांची जाने में अब लगेगा अधिक टैक्स :

हाल में ही शुरू हुए माण्डर टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों को अब ज्यादा टैक्स चुकाना होगा। खबर है की छोटी वाहनों पर 10 से 15 रुपये अधिक टैक्स लगेंगे।