नक्सलियों ने 5 अप्रैल को झारखण्ड समेत चार राज्यों में की बंदी की घोषणा
Ranchi : नक्सलियों ने 5 अप्रैल को चार राज्यों में बंद की घोषणा की है. पूर्वी रीजनल ब्यूरो माओवादी के प्रवक्ता संकेत ने प्रेस रिलीज जारी कर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम बंद करने की घोषणा की है.
जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि केंद्रीय कमेटी और पूर्वी रीजनल ब्यूरो सदस्य कामरेड अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कंचन की गिरफ्तारी के खिलाफ बंद बुलाया गया है. रिलीज में बताया गया है कि कंचन को हिरासत में लेकर पूछताछ के नाम पर मानसिक यातना दी जा रही है. कमजोर शारीरिक अवस्था के बावजूद बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था और आवश्यक दवाएं मुहैया करने में कोताही बरतने तथा राजनीतिक बंदी का दर्जा देने और अविलंब बिना शर्त रिहा करने को लेकर एक दिवसीय बंद बुलाया गया है.
इस बंद से प्रेस, हॉस्पिटल, मेडिकल, दूध सप्लाई गाड़ी और दूध वितरण केंद्र मुक्त रहेंगे.

इसे भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करते समय हुए विस्फोट से पिता और पुत्री की मौत