Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडपलामू प्रमंडल

आचार संहिता मामले में लालू यादव बरी, कोर्ट ने लगाया 6 हज़ार का जुर्माना

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन पर 6000 रुपये का जुर्माना लगाया है. लालू प्रसाद यादव के वकील  धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया,  कि ‘मामले का निपटारा कर दिया गया है और वह अब आरोपों से मुक्त है. उन्हें दोबारा यहां आने की जरूरत नहीं है. बता दें कि RJD प्रमुख लालू यादव पर चुनाव के दौरान नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था. वे 2009 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत में पेश हुए थे.

बताते चलें कि वर्ष 2009 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ गढ़वा में मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में पलामू के एमपी एमएलए कोर्ट के स्पेशल जेएम सतीश कुमार मुंडा की अदालत ने लालू प्रसाद यादव को सशरीर उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था. न्यायालय में हाजिरी लगाने के लिए लालू प्रसाद यादव गत 6 जून से ही पलामू में थे.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तय समय 7.30 बजे पलामू कोर्ट पहुंचे औऱ आठ बजे कोर्ट से बाहर निकल गए. किसी भी मीडिया कर्मी के सवाल का जवाब नहीं दिए. वे यहां एमपी एमएलए के विशेष कोर्ट सतीश मुंडा की अदालत में पेश हुए. करीब 28 मिनट तक वे कोर्ट में उपस्थित रहे है. इस मामले में वे डेढ़ माह पहले जेल की सजा काट चुके है. उनके छह हजार की निजी मुचलकों पर जमानत के साथ इस केश को खत्म कर दिया गया है.

पलामू की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गौरतलब है कि वर्ष 2009 में गढ़वा के टाउन हॉल में चुनावी सभा के दौरान बिना इजाजत हेलकॉप्टर को लैंड कर दिया था, जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया था. लालू के वकील पप्पू सिंह ने कहा कि आज लालू प्रसाद यादव  पलामू के एमपी एमएलए के सतीश मुंडा के कोर्ट में उपस्थित हुए थे, जिन्हें छह हजार जुर्माना लगाकर बरी कर दिया गया और यह केश यही खत्म हो गया.

क्या था मामला

झारखंड विधानसभा चुनाव-2009 के दौरान गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के प्रचार में लालू प्रसाद यादव हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय में लालू की सभा होनी थी. हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में हेलीपैड निर्धारित था. इसके लिए प्रशासन ने अनुमति दी थी. लेकिन हेलीकॉप्टर निर्धारित हेलीपैड पर लैंड कराने की बजाय गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में बने सभा स्थल पर उतरा गया. इससे अफरातफरी मच गई. इसी मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और हेलीकॉप्टर के पायलट के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.