Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
झारखंडरांची

झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, 2016 के बाद से क्यों नहीं ली गयी JTET की परीक्षा?

रांची : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मंगलवार को झारखंड CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई की।

मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि झारखंड में 2016 से JTET की परीक्षा क्यों नहीं करायी गयी? अदालत ने राज्य सरकार को इस मामले में एक सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 20 जून तय की।

पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए जेटेट परीक्षा से संबंधित हाईकोर्ट में दायर अन्य याचिकाओं को इस याचिका के साथ संलग्न कर सुनवाई करने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार, अधिवक्ता कुशल कुमार, विशाल कुमार उपस्थित हुए।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट से राज्य सरकार को जेटेट परीक्षा जल्द कराने का आदेश देने का आग्रह किया है। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि झारखंड में पिछले सात साल से जेटेट की परीक्षा नहीं हो रही है। याचिकाकर्ता ने प्रार्थना की है कि जेटेट की तरह CTET को भी झारखंड में मान्यता दी जाये। क्योंकि, राज्य सरकार पिछले सात साल में जेटेट परीक्षा कराने में नाकाम रही है। ऐसे में CTET पास अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है।