Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

झारखंड: सरकारी स्कूल के शिक्षकों को टैब देगी सरकार, बच्चों को मिलेगी तकनीकी शिक्षा

रांची : सरकार ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के 28945 शिक्षकों को टैब देने की घोषणा की है। यह टैब शिक्षक संसाधन पैकेज से दिया जाएगा। झारखंड स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों की पहचान कर ली है। टैब को खरीदने में करीब 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें 40 प्रतिशत राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी। वहीं, 60 फीसदी खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकारी स्कूल के शिक्षकों को टैब दिया जाता था। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में शिक्षकों को टैब दिया गया था। जिससे शिक्षक अपनी दैनिक उपस्थिति बनाकर संबंधित कार्य करते थे। इस टैब पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का एक वीडियो आता था। शिक्षकों को वीडियो के माध्यम से संदेश दिया गया। वर्तमान सरकार द्वारा इस वीडियो को हटाने के कई प्रयास किए गए। लेकिन वीडियो डिलीट नहीं हो पा रहा है। हालांकि इसे हटाने में काफी खर्चा आ रहा है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बता दें कि कोरोना काल में निजी स्कूलों के छात्र पढ़ते रहे। लेकिन सरकारी स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित रही। ऐसे में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सरकार द्वारा टैब दिए जाने से बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी. जिसके जरिए बच्चों को मल्टी मीडिया और टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाएगी। जिससे वे प्रौद्योगिकी से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।