Breaking :
||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
Friday, December 1, 2023
झारखंड

झारखंड के कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय में हुई वृद्धि, जानिये अब उन्हें कितना मिलेगा

रांची: राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी की वृद्धि की गयी है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है. परियोजना निदेशक द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में विद्यालय के पूर्णकालिक व अंशकालिक (घंटी आधारित) शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी गयी है.

मानदेय बढ़ोतरी एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी. विद्यालयों में घंटी आधारित वैसे शिक्षक, जिन्हें वर्तमान में अधिकतम 11 हजार रुपये मानदेय भुगतान का प्रावधान है, उन्हें बढ़ोतरी के बाद अधिकतम 13200 रुपये मानदेय दिया जायेगा. वैसे शिक्षक, जिन्हें घंटी के आधार पर मानदेय का भुगतान किया जाता है, उन्हें अब मिलनेवाली राशि में 20 फीसदी बढ़ोतरी के साथ मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

2021-22 में नियुक्त शिक्षकों का मानदेय नहीं बढ़ा :

वित्तीय वर्ष 2021-22 में नियुक्त शिक्षकों के मानदेय में यह बढ़ोतरी प्रभावी नहीं होगी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय के लिए समग्र शिक्षा अभियान से मिलनेवाली राशि के अतिरिक्त राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी. वहीं, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय की पूरी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें :- लातेहार : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में टीचर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

http://hvf.59f.myftpupload.com/jobs/latehar-application-started-for-recruitment-to-the-post-of-teacher-in-kasturba-gandhi-balika-vidyalaya


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *