Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Wednesday, November 29, 2023
झारखंडरांची

रांची में फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बिहार से जुड़े तार

रांची: राजधानी में फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर बैंकों में खाता खोलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रांची पुलिस ने आम लोगों का डाटा चोरी कर फर्जी पैन कार्ड व आधार कार्ड बनाने के धंधे में शामिल गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई बैंकों की पासबुक, एक दर्जन आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

यह गिरोह आम लोगों का आधार और पैन की डेटा चोरी कर फर्जी आधार और पैन बनाने की धोखाधड़ी में शामिल था।

रांची सिटी के डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टावर स्थित एयरटेल कंपनी से लालपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग उनकी दुकान पर आए हैं और फर्जी आधार कार्ड देकर सिम लेने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस की टीम तुरंत एयरटेल स्टोर पहुंची और नितिन और आदर्श को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि लालपुर इलाके के एक लॉज में कमरा लेकर पिछले दो महीने से रांची में रह रहे थे। दोनों ने लॉज में रहने के लिए फर्जी आधार कार्ड का भी इस्तेमाल किया था। वह लॉज में रहकर लोगों का डाटा चुराकर आधार और पैन कार्ड तैयार करता था। आधार और पैन कार्ड में नाम और पता पूरी तरह से ओरिजिनल था, बस तस्वीर बदली गई थी।

इस मामले में रांची की लालपुर पुलिस ने बिहार के जहानाबाद निवासी नितिन मौर्य और आदर्श कुमार को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से 11 आधार कार्ड, पैन कार्ड, छह मोबाइल, लैपटॉप, कई सिम कार्ड और अलग-अलग नामों से बनाए गए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोले गए बैंकों के पासबुक बरामद हुए हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पूछताछ के दौरान दोनों जालसाजों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सैकड़ों फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाए हैं। वह पटना में फर्जी दस्तावेज भी सप्लाई करता है। वहां एक बड़ा गिरोह सक्रिय है जो बैंक में खाता खोलकर कर्ज लेने का काम करता है। इस गिरोह ने लोगों को पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। जल्द ही लालपुर पुलिस की एक टीम बिहार जाएगी और मामले की जांच करेगी।