Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

जानी-मानी महिला से IAS पूजा सिंघल की WhatsApp चैट से हो सकते हैं बड़े खुलासे, ED ने किया तलब

रांची : गरीबों की दुर्दशा से शुरू हुआ मनरेगा घोटाला अब सफेदपोशों तक पहुंच रहा है। अधिकारियों से शुरू हुई कहानी कहीं न कहीं समाजसेवियों और नेताओं तक पहुंच रही है। यही वजह है कि ईडी की जांच सिर्फ मनरेगा घोटाले तक ही सीमित नहीं रह गई है, जबकि इसका अंत राज्य के अन्य घोटालों तक पहुंच गया है। अब ईडी के निशाने पर झारखंड सरकार के खान एवं उद्योग विभाग का भ्रष्टाचार है, जिसे लेकर संबंधित अधिकारियों पर जांच कड़ी की जा रही है।

खबर है कि पूजा सिंघल की सूबे की एक नामी महिला से हुई व्हाट्सएप चैट ने ईडी की रिसर्च टीम को खान एवं उद्योग विभाग में घुसने का रास्ता दिखा दिया है। जिस महिला से पूजा सिंघल ने व्हाट्सएप पर चैट की है, उस महिला का भी खनन के क्षेत्र में जबरदस्त नियंत्रण है और वहां का हर पत्ता भी उसी महिला के इशारे पर चलता है। अब हर महीने करोड़ों रुपये खनन विभाग में खर्च हो रहे हैं और ईडी के निशाने पर हैं, जिनकी जड़ें खोदने लगी हैं. इसकी शुरुआत खनन अधिकारियों से होती है, जिन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए रांची बुलाया है।

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार आईएस पूजा सिंघल के खिलाफ रिसर्च कर रहा प्रवर्तन निदेशालय सोमवार (16 मई) को तीन जिलों के जिला खनन अधिकारी से पूछताछ करेगा. इसके लिए उन्हें तलब किया गया है। जिन लोगों को तलब किया गया है उनमें साहिबगंज जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार, दुमका जिला खनन अधिकारी कृष्णचंद्र किस्कू और पलामू जिला खनन अधिकारी आनंद कुमार शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें :- नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स

पहले चरण में इन तीनों जिलों के जिला खनन अधिकारी से पूछताछ करनी है। इसके बाद ईडी की टीम अन्य जिलों के खनन अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी। खनन पट्टा आवंटन और अवैध खनन के मामले में उनसे पूछताछ की जानी है। इसके बदले में उन्हें कितना पैसा मिला और यह पैसा कहां-कहां तक पहुंचा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

आईएएस पूजा सिंघल और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट से रिमांड पर पूछताछ के दौरान ईडी को जानकारी मिली है कि अवैध खनन का पैसा ऊपर तक पहुंचता था। ईडी को इस बात की जानकारी मिली है कि वे ऊपर कहां पहुंचते थे। आईएएस पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम की प्रबंध निदेशक का पद भी संभाल चुकी हैं। इस दौरान ईडी को भारी मात्रा में अवैध धन के लेन-देन का पता चला है, जिसके सत्यापन के लिए जिला खनन अधिकारियों से ही पूछताछ करनी है।।

झारखंड में मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों पर लगातार अवैध खनन के आरोप लगते रहे हैं। हाल के दिनों में साहिबगंज में पत्थर के चिप्स ले जा रहे एक मालवाहक जहाज के गंगा में डूबने के बाद से पूरा इलाका चर्चा में है। विपक्ष ने सत्ताधारी पार्टी पर अवैध खनन का आरोप लगाया है।