Breaking :
||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार
Sunday, October 1, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी के छापे, अब तक करोड़ों रुपये बरामद

ED raid in ranchi today

ED raid in ranchi today झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ दबिश दी है. रांची में पंचवटी रेजीडेंसी बी ब्लॉक 904 में प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है. पल्स अस्पताल के स्वामित्व वाले लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी हो रही है. हरिओम टावर के न्यू बिल्डिंग में भी ईडी की छापेमारी की खबर है. ईडी ने इन स्थानों पर सुबह छह बजे  दबिश दी है. खबर लिखे जाने तक इन स्थानों पर ईडी की कार्यवाही जारी है.

ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति  मामले व खान लीज मामले में छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि सुबह से जारी रेड में पूजा सिंघल के करीबी चाटर्ड अकाउंटेंट के  ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. रुपये की गिनती के लिए बैंक कर्मियों को बुलाया गया है. दिल्ली में ही नोट गिनने वाली मशीन से गिनती का काम शुरू कर दिया गया है.

आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापे

आईएएस अधिकारी के आवास समेत डेढ़ दर्जन जगहों पर छापेमारी चल रही है. रांची, खूंटी, जयपुर, फरीदाबाद, गुरुग्राम बिहार के मुजफ्फरपुर और कोलकाता में भी छापेमारी जारी है. झारखंड कैडर के आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के घर और व्यवसायिक ठिकानों पर ED का छापा पड़ा है. खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों को भी सर्च किया जा रहा है. शुक्रवार सुबह छह बजे से यह अभियान जारी है.

ईडी के अधिकारी बीती शाम से ही पहुंच रहे हैं रांची

प्रवर्तन निदेशालय ने पूरी योजना बनाकर दबिश दी है. बीती शाम से ही ईडी के अधिकारी रांची में डेरा डालने लगे हैं. ईडी के ज्वाइंट डायरेक्ट कल शाम को ही रांची पहुंच चुके थे. रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय के बाहर बंगाल नंबर की गाड़ी देखी जा रही है. जिससे यह माना जा रहा है कि बंगाल से भी ई़डी के अधिकारियों को बुलाया गया है. ईडी कार्यालय में इस वक्त बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी जुटे हैं.

ED raid in ranchi today