Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

रांची: जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार

रांची: जमीन के कारोबारी कमल भूषण की हत्या में शामिल चार अपराधियों को दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हेसल निवासी डबलू कुजूर, बेटा राहुल कुजूर, नामकुम थाना क्षेत्र के आजाद मोहल्ला निवासी काविश अदमान पुत्र खुर्शीद आलम और लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली निवासी मुनव्वर अफाक शामिल है।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 30 मई को रातू रोड पर गैलेक्सी मॉल के पास अपने साथियों के साथ कार में बैठे भारत भूषण को अपने ड्राइवर और बॉडीगार्ड के साथ निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें कमल भूषण को 5 गोलियां लगी थीं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसी साल फरवरी में नामकुम इलाके में भारत भूषण ने राहुल पर फायरिंग करवाई थी। इसका बदला लेने के लिए कमल भूषण की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद भागते समय राहुल कुजूर के पैर में भी चोट आई है।

आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्या करने के तुरंत बाद कोलकाता गए थे और फिर शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। मामले की जानकारी रांची पुलिस को मिली, तब दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई।

इसके बाद दिल्ली पुलिस और एसआईटी की संयुक्त टीम का गठन किया गया और दिल्ली में संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गई। चारों आरोपियों को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया।

बॉलीवुड और मनोरंजन की ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

आपको बता दें कि नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास 23 फरवरी को बाइक सवार दो अपराधियों ने फॉर्च्यूनर सवार राहुल कुजूर पर फायरिंग कर दी थी। हालांकि गोली फॉर्च्यूनर वाहन में जा लगी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से एक गोली का खोखा मिला था।

घटना के समय राहुल कुजूर और पत्नी यामिनी, आकाश और अंकुश वाहन में थे। वे सदाबहार चौक के पास कार में हवा भरवा रहे थे।

मधुकम निवासी डब्ल्यू कुजूर और कमल भूषण दोनों मिलकर जमीन का कारोबार करते थे। इसी बीच डब्ल्यू के बेटे राहुल की शादी कमल भूषण की बेटी से हो गई। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया।

कमल भूषण की बेटी यामिनी ने पिता पर फायरिंग का आरोप लगाया था। राहुल ने यामिनी से जून 2021 में प्रेम विवाह किया था। कमल भूषण ने इसका विरोध किया था। शादी के बाद दोनों की पार्टनरशिप में दरार आ गई थी।

Kamal Bhushan murder case