Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

नौकरानी के साथ गुलछर्रे उड़ाते DSP को पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा

DSP हजारीबाग

हजारीबाग : जिले के बरका बाजार स्थित विजयश्री अपार्टमेंट में सुबह-सुबह पड़ोसियों की नींद खुली ही थी कि अचानक एक फ्लैट में हंगामा और गाली-गलौज की जोरदार आवाज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। लोग जब उस फ्लैट की ओर दौड़े तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए।

फ्लैट सीआईडी ​​विभाग के डीएसपी का है, जहां उसकी पत्नी उसे गालियां दे रही थी। वह बहुत गुस्से में थी। उसके परिजन भी डीएसपी को भला-बुरा कह रहे थे। दिन चढ़ने के साथ ही माहौल धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा था। दरअसल, पत्नी ने अपने पति को नौकरानी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया था. पत्नी का आरोप था कि उसकी गैर मौजूदगी में उसका पति नौकरानी के साथ गुलछर्रे उड़ा रहा था।

सभी की मौजूदगी में पत्नी अपने सीआईडी ​​डीएसपी पति के चरित्र पर सवाल उठा रही थी। आरोप सुनकर लोग दंग रह गए। पत्नी खुलकर कह रही थी कि उसके पति के नौकरानी से अवैध संबंध हैं। कई महीनों से दोनों के बीच मस्ती चल रही है। यह शिकायत पहले भी पत्नी के कानों में आती रही थी, लेकिन वह बिना सबूत दोनों को रंगेहाथ पकड़ नहीं पा रही थी। इस बीच पत्नी शादी समारोह में शामिल होने पटना अपने मायके गई हुई थी।

इसी बीच पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उसका पति एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा है। पत्नी ने सोचा कि पकड़ने का यह सबसे अच्छा मौका था। वह अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर सीधे विजयश्री अपार्टमेंट चली गई। एक तरह से उसने पहली सुबह तूफान मचा दिया। दरवाजा खुलते ही पत्नी को देख डीएसपी साहब के चेहरे का रंग खिल उठा। वहां नौकरानी की हालत खराब थी। पत्नी के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पत्नी दोनों पर टूट पड़ी। पति को जमकर फटकार लगाई। अच्छा या बुरा कहा वह चिल्लाती रही। और कुछ ही देर में पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई।

रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद डीएसपी साहब भीगी बिल्ली बनकर रह गए। वह अपनी पत्नी का अपमान न करने की गुहार लगाता रहा। पत्नी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन पत्नी के सिर पर खून सवार था। हंगामे को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस ने भी मौके पर ही धमकी दी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

लेकिन मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ज्यादा दखल नहीं दी। इससे पत्नी सहम गई। उन्होंने तुरंत राज्य पुलिस मुख्यालय को फोन किया और अपनी कहानी सुनाई। इस मामले में राज्य पुलिस मुख्यालय तत्काल सक्रिय हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पीड़िता भी एक आईपीएस अधिकारी की बेटी बताई जा रही है।

राज्य पुलिस मुख्यालय के सक्रिय होते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद डीएसपी की पत्नी को समझाने का दौर शुरू हो गया। सीआईडी ​​विभाग के डीएसपी खुद उन्हें भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन देते रहे। पत्नी को समझाने का प्रयास किया। पत्नी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। मामला थाने तक पहुंच गया है।

सदर जोन थाने के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी की पत्नी ने थाने में आवेदन दिया है। पति पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया है। नौकरानी से अवैध संबंध होने की बात कही जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है। जांच सही पाए जाने पर आरोपी डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

DSP हजारीबाग

DSP हजारीबाग