Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
झारखंडरांची

रांची : कांके रिंग रोड पर ट्रक पलटने से चालक व खलासी की मौत

रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर शुक्रवार को एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक के चालक व हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर का नाम बाली करमाली और हेल्पर का नाम चैता बेदिया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिए। वाहन को जब्त कर कांके थाना लाया गया है।

कांके पुलिस का कहना है कि दोनों मृतक ओरमांझी इलाके के रहने वाले थे। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है और वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रक का चालक काफी तेज रफ्तार में था। बालू और गिट्टी ढोने का काम ट्रकों से होता था। ट्रक चालक रिंग रोड इलाके से माल लादने जा रहा था, जिसके चलते वह ट्रक को काफी तेज गति से चला रहा था।

लोगों ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। रिंग रोड में ट्रक पलटने से कुछ देर जाम की स्थिति रही। पुलिस कर्मियों ने ट्रक को रिंग रोड से हटाया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।