Breaking :
||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल||नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों से भरी कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल||लोहरदगा डीसी की पत्नी और जवान सड़क हादसे में घायल, रिम्स रेफर||लातेहार: JJMP के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, साथियों से भी की सरेंडर करने की अपील||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश
Saturday, September 23, 2023
उत्तरी छोटानागपुरझारखंड

छात्रा सुसाइड मामला: थप्पड़ मारने वाली शिक्षिका व प्रिंसिपल गिरफ्तार

धनबाद : छात्रा की सुसाइड मामले में पुलिस ने तेतुलमारी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की शिक्षिका और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

10वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या के मामले में तेतुलमारी थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के आधार पर शिक्षिका सिंधु सिंह और प्रधानाध्यापक आरके सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें :- झारखंड: स्कूल में शिक्षिका ने मारा थप्पड़ तो छात्रा ने कर ली खुदकुशी, पैकेट में पुलिस के नाम छोड़ा सुसाइड नोट, जानें वजह

छात्रा की मां ने कहा कि उनकी बेटी की मौत के लिए शिक्षिका सिंधु सिंह और प्रिंसिपल राजकिशोर सिंह जिम्मेदार हैं। तेतुलमारी थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सोमवार को जब बेटी बिंदी लगाकर स्कूल गयी थी, तो शिक्षक ने उसे दो थप्पड़ मार दिये। इसकी शिकायत जब प्रधानाध्यापक से की गयी तो उन्होंने आरोप को निराधार बताया।

उसे स्कूल से निकाल दिया गया। घर पहुंच कर वह नहाने चली गयी। इसी बीच बेटी ने पंखे से लटककर जान दे दी। घटना से गुस्साये बच्ची के परिजन और आसपास के लोग मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे सेंट जेवियर्स स्कूल पहुंचे और बच्ची का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इस बीच जब एक स्थानीय नेता ने शव हटाने की पहल की तो गुस्साये लोगों ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह उन्हें वहां से बचाया।