Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

झारखंड में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, साढ़े तीन सौ के करीब पंहुचा एक्टिव केस

रांची : झारखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 जुलाई तक जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 344 हो गए हैं। वहीं रांची में 135 एक्टिव केस हैं। जो कुल एक्टिव केस का 40 फीसदी है। रांची के अलावा पूर्वी सिंहभूम, देवघर और बोकारो में भी कोरोना संक्रमण बढ़ गया है।

पूर्वी सिंहभूम में 73, देवघर में 56, बोकारो में 17, हजारीबाग में 14 संक्रमित हैं। हालांकि, राज्य में प्रतिदिन बमुश्किल से 2,500 से 6,000 नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है। इसमें 0.9 फीसदी की दर से संक्रमित मिल रहे हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी उपायुक्तों को जांच की गति को तेज बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को टेस्ट और ट्रेसिंग करने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही टीकाकरण बढ़ाने के लिए भी कहा जा रहा है।

18 प्लस के 74 % आबादी को दूसरा डोज :

राज्य में अब तक 18 प्लस के 74 फीसदी आबादी को टीका का दूसरा डोज लगा है. लक्ष्य 2,10,46,083 की तुलना में 1,55,55,611 को दूसरा डोज लगा है. 15 से 17 साल की आबादी 23.98 लाख में 14,75,419 को पहला डोज और 8,80,278 को दूसरा डोज को टीका लगा है. 12 से 14 साल की आबादी 15.94 लाख में पहला डोज 8,44,416 को और दूसरा डोज 3,40,438 को लगा है.