Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
झारखंडरांची

रांची: परिवार के साथ क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच का उठाया लुत्फ

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच का लुत्फ उठाने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार के साथ स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान क्रिकेट मैच का जमकर लुत्फ उठाया। भारत ने इस मैच को सात विकेट से जीता।

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस भी जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का लुत्फ उठाया।

भारत सात विकेट से जीता

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 278 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार 93 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया।

इधर सीएम हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेल रहे झारखंड के ईशान किशन रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ चुके हैं। लेकिन वे अपना पहला शतक लगाने से चूक गए। वे 34.2 ओवर में आउट हो गए। ईशान ने घरेलू मैदान के पहले मैच में सात छक्कों और चार चौकों की मदद से 93 रन बनाए।

जबकि धोनी ने इस मैदान पर चार मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 47 रन बनाए। सबसे पहले 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 10 रन बनाकर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 रन बनाए।

यहां पत्नी कल्पना सोरेन और दोनों बच्चों ने भी मैच का लुत्फ उठाया। वहीं, कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार भी स्टेडियम में नजर आए। सीएम हेमंत सोरेन के साथ डॉक्टर अजय कुमार दिखे।

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने पवेलियन में लगे क्रिकेटरों की तस्वीर देखी। कई पुराने क्रिकेटरों को देखकर सीएम बेहद खुश हुए।